शुक्रवार, 23 सितंबर 2011

SAYNA WIN....

जापान ओपन में सायना का जलवा जारी


टोक्यो।

Story Update : Friday, September 23, 2011    12:50 PM
AU
भारत की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला एकल बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल का जापान ओपन में शानदार प्रदर्शन जारी है। टूर्नामेंट की चौथी वरीयता प्राप्त सायना ने शुक्रवार को खेले गए महिलाओं की एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सिंगापुर की जुआन गु को 21-17, 21-13 से पराजित किया। सायना को इस मुकाबले को जीतने के लिए 30 मिनट तक कोर्ट पर पसीना बहाना पड़ा।

इससे पहले विश्व की पांचवीं वरीयता प्राप्त सायना ने गुरुवार को प्री-क्वार्टर फाइनल में सिंगापुर की मिंगतियान फू को 21-17, 21-16 से शिकस्त दी थी। उल्लेखनीय है कि इस टूर्नामेंट में सायना के रूप में एकमात्र भारतीय चुनौती बची हुई है।

सम्बंधित ख़बरें
सायना जीतीं, गुट्टा-पोनप्पा पराजित
सायना को प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी
आपकी राय
Name    Email City
Comment   
  Code         au
बैडमिन्टन की अन्य ख़बरें

FANS GAYA MI TO !!!!!!!!

ब्रेकिंग
गजल गायक जगजीत सिंह का ब्रेन हेमरेजवित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी न्यूयार्क में पीएम मनमोहन सिंह से मुलाकात के लिए अपना वाशिंगटन दौरा बीच में छोड़ेंगे।राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त मलयालम फिल्म अदामिंते माकन अबू ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि
  Image Loading अन्य फोटो
चौतरफा घिरे चिदंबरम
नई दिल्ली, विशेष संवाददाता
First Published:23-09-11 12:25 AM
 ई-मेल Image Loadingप्रिंट  टिप्पणियॉ: (0) अ+ अ-
टूजी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में गृहमंत्री पी. चिदंबरम चौतरफा घिर गए हैं। एक ओर जहां सरकार में उनके प्रतिद्वंद्वी माने जा रहे वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी के मंत्रालय ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पहले फैक्टशीट भेजकर फिर उसे सार्वजनिक कर दिया, वहीं सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद सीबीआई ने उनसे जुड़े दस्तावेजों की जांच करने की हामी भर दी है। रही-सही कोर-कसर विपक्ष ने उनसे इस्तीफा देने या उन्हें बर्खास्त करने की मांग कर पूरी कर दी। टूजी घोटाला मामले में एक के बाद एक नए मोड़ आ रहे हैं। वित्त मंत्रालय ने एक आरटीआई आवेदन के जवाब में पीएमओ को भेजे अपने फैक्टशीट सार्वजनिक कर दिया। इसमें बताया गया है कि तब के वित्तमंत्री चिदंबरम ने पीएम को सलाह दी गई थी कि स्पेक्ट्रम को बिना नीलामी के ही बिकने दिया जाए। फैक्टशीट में कहा गया है कि अगर चिदंबरम चाहते तो नीतियों में बदलाव कर इस विशाल घोटाले को रोक सकते थे। उधर, केंद्र सरकार के विशेष वकील पी.पी. राव ने सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस जी.एस. सिंघवी और ए.के. गांगुली की पीठ के समक्ष कहा कि मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश की गई जांच रिपोर्ट के बाद कुछ दस्तावेज उसे मिलते हैं या संज्ञान में आते हैं तो वह इस जांच कर कोर्ट को रिपोर्ट देगी। यह उसका कर्तव्य भी बनता है।

केंद्र सरकार ने यह बात चिंदबरम की जांच करने की अर्जी का सीबीआई द्वारा लगातार कड़ा विरोध करने तथा वित्त मंत्रालय की फैक्टशीट के सामने आने के बाद कही है। इसके साथ ही केंद्र ने जनता पार्टी अध्यक्ष डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी की अर्जी पर कोई आदेश पारित न कर उसे खारिज करने का अनुरोध कोर्ट से किया। सुनवाई मंगलवार को जारी रहेगी। हालांकि इस प्रकरण के तेज होने इस समय वाशिंगटन गए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को फोन कर चिदंबरम को ढांढस बंधाया और उनकी नीयत और नीति को पाक-साफ करार दिया है। प्रणब ने भी वहीं से फोन कर प्रकरण की पूरी जानकारी ली। स्वामी ने अर्जी में कहा है कि बिना नीलामी टूजी स्पेक्ट्रम बेचने का फैसला पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा ने चिदंबरम के साथ मिल कर लिया था।
 

SARFORSI KI TAMANNA

सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है ।

करता नहीं क्यों दूसरा कुछ बातचीत,
देखता हूँ मैं जिसे वो चुप तेरी महफिल मैं है ।

यों खड़ा मक़्तल में कातिल कह रहा है बार-बार
क्या तमन्ना-ए-शहादत भी किसी के दिल में है ।

ऐ शहीदे-मुल्को-मिल्लत मैं तेरे ऊपर निसार
अब तेरी हिम्मत का चर्चा ग़ैर की महफिल में है ।

वक्त आने दे बता देंगे तुझे ऐ आसमां,
हम अभी से क्या बतायें क्या हमारे दिल में है ।

खींच कर लाई है सब को कत्ल होने की उम्मीद,
आशिकों का आज जमघट कूचा-ऐ-कातिल में है ।

सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है ।

बुधवार, 21 सितंबर 2011

मनीष तिवारी ने अन्‍ना से मांगी लिखित माफी: ख़बरें अब तक: आज तक

मनीष तिवारी ने अन्‍ना से मांगी लिखित माफी: ख़बरें अब तक: आज तक

32 रुपये प्रतिदिन खर्च करने वाला गरीब नहीं: योजना आयोग: ख़बरें अब तक: आज तक

32 रुपये प्रतिदिन खर्च करने वाला गरीब नहीं: योजना आयोग: ख़बरें अब तक: आज तक